कोटा : पिता के एक्सीडेंट की झूठी सूचना पर बाइक से गांव जा रहा था बेटा, सड़क हादसे में हो गई मौत

By: Ankur Wed, 14 July 2021 12:39:19

कोटा : पिता के एक्सीडेंट की झूठी सूचना पर बाइक से गांव जा रहा था बेटा, सड़क हादसे में हो गई मौत

जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक की सड़क हादसे में तब मौत हो गई जब वह अपने पिता के एक्सीडेंट की झूठी सूचना पर बाइक से गांव जा रहा था। बारां के चांदपुर निवासी गणेश (26) सोमवार को अपने पिता कजोड़ के एक्सीडेंट का समाचार सुनकर रात को बाइक से गांव के लिए निकला था। आजादपुरा और रूपाहैड़ा के बीच सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को 108 के जरिए एमबीएस अस्पताल लाया गया। जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। गणेश कोटा में रहकर मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि उसके बड़े भाई सूर्या की 5 साल पहले हत्या हुई थी।

मृतक के पिता कजोड़ ने बताया गांव के ही किसी व्यक्ति ने फोन कर गणेश को मेरे एक्सीडेंट की झूठी खबर दे दी। मेरा फोन बंद नम्बर हो हो रहा था। गणेश ने सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पाई। वो सोमवार को कोटा से गांव के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक के टक्कर मार दी। गणेश का मोबाइल फोन भी नही मिला। गणेश चार भाइयों में तीसरे नम्बर का था। सबसे बड़े बेटे सूर्या की 5 साल पहले हत्या हुई थी।

इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 5 साल पहले हुई सूर्या की हत्या का आरोपी गांव आया था। गणेश के पिता का आरोपी से झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद पुलिस ने शांति भंग में कजोड़ को पकड़ा था। इस कारण कजोड़ का मोबाइल बंद आ रहा था। इधर किसी ने गणेश को पिता कजोड़ के एक्सीडेंट की झूठी खबर दे दी। गणेश ने अपनी मां से बात की तो मां ने पिता का झगड़ा होने की बात बताई। अनहोनी का अंदेशा देखते हुए गणेश बाइक लेकर गांव के लिए रवाना हुआ था। हालांकि पुलिस की ओर से ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# तीसरा वनडे : बाबर ने बनाया यह रिकॉर्ड लेकिन नहीं दिला सके जीत, इंग्लैंड का सीरीज पर 3-0 से कब्जा

# भीलवाड़ा : स्कूटी सवार काे बचाने के प्रयास में पुलिया से टकराई कार, दो महिलाओं की मौत

# UP Population Control Bill Draft 2021: जनसंख्या नियंत्रण बिल के घेरे में आएंगे BJP के 152 विधायक, 10 ऐसे जिनके 5 से ज्यादा बच्चे

# कोरोना काल में कावड़ यात्रा, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस, शुक्रवार को होगी सुनवाई

# दिल्‍ली में हमने किया अब गोवा की बारी, केजरीवाल ने फ्री बिजली और पुराने बिल माफ करने का किया वादा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com